About Us

देवहिति - अर्थात “दिव्य व्यवस्था” या “दिव्य अध्यादेश”

इस दैवीय व्यस्वस्था अर्थात सृष्टि को समझने के लिए कई जन्म भी पर्याप्त नहीं हैं। ऐसे में हमारे सामने यदि कोई विकट संकट आ जाये, जैसे कोरोना, तो या तो हमारा ध्यान भटक जायेगा और हम रास्ता भूल जायेंगे, या हम देव-शरण में पहुँच जायेंगे और मनुष्य जीवन का उद्धार करेंगे।

देवहिति मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट का भी तात्पर्य यही है। हम एक छोटी सी शुरुआत कर रहे हैं, जिसमे हम कोशिश कर रहे हैं कि देश दुनिया में धर्म का प्रसार हो और लोगों को सनातन धर्म व संस्कृति से जुड़ने का सौभाग्य मिले।

हर भक्त के भगवान अलग होते हैं! किसी के शिव तो किसी के महेश्वर, शम्भू, पिनाकी, शशिशेखर, वामदेव, विरूपाक्ष, कपर्दी, नीललोहित, शंकर, महादेव! कोई बालगणपति को चाहता है तो कोई भालचन्द्र, बुद्धिनाथ, धूम्रवर्ण, एकाक्षर, एकदन्त, गजकर्ण, गजानन, गजवक्र, गजवक्त्र, गणाध्यक्ष, गणपति, गौरीसुत, लम्बकर्ण, लम्बोदर, महाबल, महागणपति, महेश्वर, मंगलमूर्ति, सिद्दिविनायक के भक्त हैं! किसी को बालगोपाल दिखते हैं तो किसी को कान्हा, किसी के मुरलीधर हैं तो किसी के माखनचोर।

जब एक प्रभु के पास पहुँचने के इतने सारे द्वार हो सकते हैं तो हम आपके लिए प्रभु के विग्रह के दर्शन लाने का प्रयास कर रहे हैं। यहाँ देवहिति मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट पर आपको अधिक से अधिक मंदिरों के लाइव दर्शन कराने का हमारा प्रयास है।


यह न केवल आपको आपके प्रिय प्रभु के दर्शन करवाएगा बल्कि आपको अन्य विग्रह के दर्शन भी होंगे, जो प्रत्येक अपने आप में अद्भुत, चमत्कारी और अतिशयकारी हैं। आप आने वाले समय में इन मंदिरों के रखरखाव और इनके द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में भी सीधा भाग ले सकेंगे।

हमारा प्रयास है कि इस युग में धर्म की प्रभावना बढे, लोग धर्म और भगवान के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाएं और हमारी संस्कृति को समझ सकें।

यदि आपने आस पास कोई मंदिर है जिसे आप लाइव ऑनलाइन दर्शन हेतु जुड़वाना चाहते हैं तो कृपया हमसे info@devhiti.com पर संपर्क करें। हम अतिशीघ्र अधिक से अधिक मंदिर लाइव दर्शन हेतु उपलब्ध करवाना चाहते हैं तो हम जल्द से जल्द आपकी सहायता करेंगे।

अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के लिए भी आप info@devhiti.com पर हमसे संपर्क कर सकते हैं।

Address

Jaipur, Rajasthan